दो अलग अलग थानों में चोरी,मकान-दुकान को बनाया निशाना

 

देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक मकान में चोरों ने सैंधमारी करते हुए लाखों रूपये के जेवरात चुरा लिये है। जानकारी मिली है कि बंगलानगर में एफसीआई गोदाम के पीछे जसनाथ मंदिर के पास के निवासी 30 वर्षीय महावीर डूडी के घर चोरी हो गई। अज्ञात चोर डूडी के घर के ताले तोड़कर घर में रखी संदूक में से रुपये, गहने व प्‍लाट के कागजात चुरा ले गए। इस संदर्भ में डूडी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोर रात को उसके घर का ताला तोड़ घर में घुस गए।चोर ने घर की संदूक में रखी नकदी, सोने व चांदी के आभूषण तथा प्‍लाट के कागजात चुरा लिये। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई सुरेश कुमार कर रहे है।
चश्मा बनाने वाली दुकान पर भी चोरों ने किया हाथ साफ
वहीं जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में एक चश्मा निर्माता दुकान में भी चोरों ने सैंधमारी करते हुए दुकान में रखा कीमती समान चुरा लिया। इस संदर्भ में पुरानी लाइन गंगाशहर के मालियों के मोहल्‍ले में रोशनीघर के पीछे रहने वाले 33 वर्षीय अल्‍ताफ अली ने रपट दर्ज करवाते हुए बताया कि 8 फरवरी की रात से 9 फरवरी की सुबह के बीच में उसकी दुकान के पीछे वाले गेट से घुसकर एक एचपी का लेपटॉप, 20 हजार रुपये की घडियां, एक चांदी की अंगूठी, फैंसी चश्‍मे व फ्रेम आदि सामान चुरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रशिक्षु एएसआई मुकेश को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *