देवेन्द्रवाणी न्यूज़, बीकानेर। जयपुर रोड पर रविवार देररात को कार व ट्रेलर में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर नापासर पुलिस मौके पर पहुंची। नापासर पुलिस के अनुसार जयपुर रोड पर रायसर के पास कार और ट्रेलर में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार आगे से पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार में तिलकनगर निवासी चार दोस्त सवार थे। हादसे की सूचना मिलने पर नापासर पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाल कर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने चारों युवकों को मृत घोषित कर दिया। कार श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की तरफ आ रही थी जबकि ट्रेलर बीकानेर से जा रहा था। मृतकों के शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसा इतना भयानक था कि कार चकनाचूर हो गई। कार में सवार लोग बुरी तरह फंस गए। पुलिस, ग्रामीणों व अन्य वाहनों के चालकों ने घायलों को निकाल कर 108 एम्बुलेंस की सहायता से पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को राजमार्ग से हटवाकर यातायात सुचारु करवाया।
इनकी हुई मौत
मृतकी की पहचान तिलकनगर निवासी शिवराज सिंह, किसनसिंह, रामकरण सिंह एवं रतन जांगिड़ के रूप में हुई। ये चारों दोस्त बताये जा रहे हैं।
आवारा पशु को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि एक गाय हाईवे पर कार के सामने आ गई थी। उसी को बचाने के चक्कर में कार और ट्रक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। दोनों आमने-सामने टकरा गए। गाय की भी मौत हो गई है। दरअसल, दोनों क्षोर से यह हाइवे खुला पड़ा है जिसके कारण इस मार्ग पर बड़ी संख्या में गायें 24 घंटे इधर-उधर घूमती रहती हैं। रात के समय में आवारा पशु मार्ग पर सोते मिल जाते हैं। ऐसे में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।