बीकानेर। जिला कलेक्टर एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक नमित मेहता ने मनरेगा के तहत जिले की नौ पंचायत समितियों के लिए 5148.26 लाख रुपए के 538 कार्यों की स्वीकृतियां जारी की है।
मेहता ने बताया कि इनमें पंचायत समिति खाजूवाला में 538.52 लाख रुपए के 56 कार्यों, बीकानेर में 230.47 लाख रुपए के 10, बज्जू खालसा में कार्य 805.44 लाख रुपए के 82, कोलायत में 397.95 लाख रुपए के 28, पांचू में 305.21 लाख रुपए के 35, पूगल में 855.45 लाख रुपए के 69, श्रीडूंगरगढ़ में 1359.34 लाख रुपए के 163, नोखा में 345.37 लाख रुपए के 74 एवं लूनकरनसर में 310.51 लाख रुपए के 21 कार्यों की स्वीकृतियां सम्मिलित हैं।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पंचायत समिति बीकानेर में 403, श्रीडूंगरगढ़ में 715, कोलायत में 434, लूणकरणसर में 412, नोखा में 470, खाजूवाला में 55, पांचू में 277, पूगल में 568 तथा बज्जू खालसा में 472 सहित कुल 4 हजार 302 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रोजगार एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास की आवश्कताओं के मद्देनजर विकास अधिकारियों के माध्यम से और कार्यों के प्रस्ताव मंगवाये जा रहे हैं, जिससे जरूरत के अनुसार अधिकाधिक स्वीकृतियां जारी की जा सकें।