युवक ने दुकानदार पर की फायरिंग, दुकानदार घायल

अनूपगढ़ । विधानसभा की घड़साना मंडी के गांव रोजड़ी में शोक स्वरूप बाजार बंद होने के बावजूद दुकान बंद नहीं किए जाने पर सोमवार देर शाम एक युवक ने दुकानदार पर फायरिंग कर उसे घायल कर दिया। आरोपी फायर कर मौके से फरार हो गया। घायल सुरेंद्र कुमार को परिजनों के द्वारा घड़साना की राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। मगर सुरेंद्र की हालत गंभीर होने के कारण उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां सुरेन्द्र कुमार को ट्रोमा सेंटर के सामान्य वार्ड में उपचाराधीन है। चिकित्सकों के अनुसार मरीज की हालत सामान्य है।दरअसल, पुलिस का कहना है कि गांव रोजड़ी में किसी व्यक्ति की मौत हो गई थी और गांव का पूरा बाजार शोक स्वरूप बंद रखा गया था। मगर सुरेंद्र कुमार (45) पुत्र फूसाराम ने अपनी किराने की दुकान बंद नहीं की थी। इस पर आरोपी नाराज हो गया और वह शाम लगभग साढे 7-8 बजे सुरेंद्र कुमार की दुकान पर गया और उससे भला बुरा कहने लगा। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने तैश में आकर सुरेंद्र कुमार पर पिस्तौल से फायर कर दिया। फायर करने पर गोली सुरेंद्र कुमार के पैर में लगी और आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकडऩे के लिए टीमों का गठन कर लिया गया है और आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आरोपी को पकडऩे के लिए आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि आरोपी सोनू बाल अपचारी भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *