बीकानेर। सर्दियों की आहट के साथ ही चोरों ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। आएं दिन चोर किसी न किसी वारदाता को अंजाम देकर कभी मकानों को तो कभी दुकानों को अपना निशाना बना रहे है। यहीं नहीं वाहनों पर भी चोरों की वक्री दृष्टि बनी हुई है। मजे की बात तो यह है कि पुलिस अधिकांश चोरियों का खुलासा तक नहीं कर पा रही है। जिससे आमजन में पुलिस पर विश्वास कम और अपराधियों का खौफ अधिक हो गया है। ताजी वारदात गंगाशहर थाना क्षेत्र के भीनासर स्थित मुरलीधर सुथार के मकान की है। जहां एक बंद पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए यहां से लाखों रूपये के जेवरात व नकदी उड़ा ले गये। जिसकी प्राथमिकी मुकेश सुथार ने गंगाशहर थाने में दर्ज करवाते हुए बताया कि उनकी सासु मां दो दिन से शादी समारोह में अपने पीहर गई थी। पीछे से चोरों ने छत के रास्ते से घर में प्रवेश किया और कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़ उसमें रखे लाखों रूपये के सोने-चांदी के गहने और करीब 25 हजार नकद रुपए चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी मिलने पर गंगाशहर पुलिस और एफएसएल टीम ने मौका मुआयना कर चोरों के फिंगर प्रिंट लिए हैं। हालांकि घटना को लेकर सोमवार शाम तक पुलिस कुछ भी कहने से बचती रही। बताया जा रहा है कि मकान मालिक मुरलीधर बीकानेर से बाहर रहते हैं। सोमवार को जब उनकी पत्नी विवाह समारोह सम्पन्न होने के बाद अपने घर लौटी तो उन्हें चोरी का पता चला।