निरीक्षण दौरान अव्यवस्थाओं व गड्‌ढे, गंदगी को देख नाखुश हुए प्रभारी सचिव

बीकानेर। सरकारी योजनाओं के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही सरकार अब ग्राउंड लेवल पर इनकी स्थिति देख रही है। प्रभारी सचिव स्तर के अधिकारी खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया, लेकिन कहीं गंदगी नजर आई तो कहीं गड्‌ढ़ों को देखकर नाराज हुए। लूणकरनसर में अव्यवस्थाओं को देखकर प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता नाराज भी हुए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास गड्ढे एवं गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई तथा विकास अधिकारी को यहां यहां पक्की सड़क बनाने और साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

लूणकरणसर पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली तथा सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। बैठक के दौरान उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं एवं मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले तथा घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन हो, इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। जिला प्रभारी सचिव ने पंचायत समिति क्षेत्र में मनरेगा के तहत प्रगतिरत कार्यों, नियोजित श्रमिकों और भुगतान की स्थिति की जानकारी ली। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वीकृत निजी एवं सामुदायिक शौचालयों का निर्माण समय पर करने के निर्देश दिए।

जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शत-प्रतिशत परिवारों का पंजीयन करवाना सुनिश्चित किया जाए। जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि पालनहार योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र लोगों को समय पर लाभ दिलवाया जाए। उन्होंने पशुओं में टीकाकरण की स्थिति, ब्लॉक में संचालित 16 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की, प्रवेश प्रक्रिया एवं संसाधनों की जानकारी ली।

जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि जिन स्कूलों में आईसीटी लैब बनी हुई है, वहां लैब का शत-प्रतिशत संचालन हो। उन्होंने क्षेत्र में खाद एवं बीज की उपलब्धता एवं वितरण, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार की, उड़ान योजना के तहत सेनेटरी नैपकिन निःशल्क वितरण की स्थिति तथा कानून व्यवस्था संबंधित स्थिति की जानकारी ली।

औद्योगिक इकाई का अवलोकन

इससे पहले जिला प्रभारी सचिव ने जामसर क्षेत्र में न्यू चैम्प प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक इकाई का निरीक्षण किया। पंजाब मूल के उद्यमी भारत भूषण और उनके सहयोगियों द्वारा बीकानेर इन्वेस्ट सम्मिट के दौरान यहां उद्यम स्थापित करने के लिए एमओयू किया गया था। इस इकाई द्वारा मस्टर्ड और मूंगफली तेल तैयार किया जाता है। इसे राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत लाभान्वित किया गया है। प्रभारी सचिव ने प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया और इसकी कार्यप्रणाली जानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *