बीकानेर। नोखा कस्बे के शोभाणा की तरडों की बस्ती में बीतीरात को एक ढाणी में आग लगने से वृद्ध महिला झुलस गई जिससे की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर नोखा तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शोभाणा गांव की रोही में हमीराराम पुत्र जोराराम की रहवासी ढाणी है। जिसमें बीती रात को आग लग गई। इस आग से ढाणी में अकेली 70 वर्षीय सुरजादेवी झुलस गई और मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त ढाणी में वृद्ध महिला अकेली थी और बाकी परिवार के सदस्य दूर एक ढाणी में शादी समारोह में गए हुए थे। पीछे से ढाणी में आग लग गई। द्वारकाप्रसाद शर्मा के अनुसार आग को देखकर आसपास ढाणियों के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देरी हो चुकी है। बचाव कार्य में एक व्यक्ति घायल भी हुआ।