बीकानेर, हिन्दू पंचाग के अनुसार विक्रम संवत् 2079 के मार्गषीर्ष माह के कृष्णपक्षमें के दिन भैरवाष्टमी महोत्सव के रूप में मनाया जाता हैं। नत्थूसर गेट गोकूल सर्किल स्थित सूरदासाणी पंचायत बगेची में कोडाणा सियाणा मंदिर के पूजारी पं0 अमित पुरोहित ने बताया कि इस वर्ष काल भैरवाष्टमी महोत्सव सूरदासानी बगेची एवं कोडमदेसर में दिनांक 16.11.2022 वार बुधवार को रात्रिकाल में मनाया जाएगा। इस दिन भैंरू जी मंदिर को रंग बिरंगी रोषनी एवं चौकी को फूल मलाओं से सजाया जाएगा । कार्यक्रम के संस्थापक राजकुमार पुरोहित ने बताया कि हर वर्ष की भॉंति सूरदासानी बगेची में त्रिदिवसीय 14 नवंबर से 16 नवंबर तक भैरावाष्टमी महोत्सव का कार्यक्रम होगा जिसमें भैंरू जी का अलग अलग श्रृंगार किया जाएगा । सूरदासानी पंचायत बगेची संस्था के अध्यक्ष शंकर पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के तहत भैंरू जी के पाठ, फलो का श्रृंगार एवं दीपमाला का आयोजन किया जाएगा। भैरवाष्टमी के दिन वैदिक मंत्रोचार के साथ पंचगव्य से महाअभिषेक, विषेष श्रृंगार, छप्पन भोग आदि का आयोजन किया जाएगा। भैरवाष्टमी के दिन रात्रि में घड़साना के डेहरू भजन मंडली के कलाकारों द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तूतियॉं दी जाएगी। मिडिया प्रभारी अजय कुमार पुरोहित ने बताया कि काल भैरवाष्टमी महोत्सव को लेकर भैरू भक्तों ने तैयारियॉं जोर शोर से शुरू कर दी है जिसमें बंसत व्यास, करनीदान व्यास, अजय पुरोहित, विनय पुरोहित, संजीव व्यास, प्रवीण चूरा, बसंत इत्यादि अपना योगदान दे रहे हैं ।