बीकानेर : कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, कार चालक फरार, पढ़े खबर

छतरगढ़़. थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को कार की टक्कर से सड़क किनारे खड़े मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को छतरगढ़़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां शनिवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा जाएगा। यह घटना छतरगढ़़-सूरतगढ़ सड़क पर आरडी 487 पास की है। यहां मोटरसाइकिल सवार कालूराम नायक निवासी 5 डीजलएम सड़क किनारे खड़ा था। तभी सूरतगढ़ की तरह से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर एएसआइ हरजीराम बारोटिया मौके पर पहुंचे। इस दौरान कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार व मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाना परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया और शव को सरकारी अस्पताल लाया गया। पुलिस ने अज्ञात चालक खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *