नोखा. नोखा ब्लॉक के चिकित्सा कर्मियों की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को बाबा छोटूनाथ स्कूल में बीसीएमओ डॉ कैलाशचंद्र गहलोत की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रदेश स्तर पर मुकाम पीएचसी के ऑनलाइन रिपोर्टिंग में दूसरे स्थान पर रहने पर प्रभारी डॉ अरङ्क्षवद राजपुरोहित सहित सेक्टर के सभी चिकित्सा कर्मियों का सम्मान किया गया। बैठक में बीसीएमओ डॉ गहलोत ने ग्राम पंचायतों पर आयोजित शिविरों में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों को अधिकाधिक जोड़कर उनको चिरंजीवी परिवार बनाने की बात कही। इसके लिए सीएचओ, प्रसाविका, आशा सहयोगिनी को निर्देश जारी किए। उन्होंने बैठक में एनसीडी, एएनसी, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, पुकार सहित अन्य विभागीय व राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की और चिकित्सा कर्मियों को निर्देश दिए। डॉ राजपुरोहित ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत विशेष प्रयास करते हुए दो बच्चों पर नसबंदी कराने के लिए प्रोत्साहन देने सहित अन्य निर्देश दिए। खंड कार्यक्रम प्रबंधक दिनेश रंगा ने सभी तरह की विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने की बात कही। खंड आशा समन्वयक दिनेश आचार्य ने 17 व 18 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर प्रशिक्षण दिया। सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों तक एल्बेंडाजोल टेबलेट की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। बैठक में ब्लॉक के चिकित्साधिकारी प्रभारी, खंड लेखाकार, बीएनओ, सीएचओ, पीएचएस, एएनएम मौजूद रहे।

किया अभिनंदन
नोखा शहरी आशाओं का काफी समय से मानदेय अटका हुआ था, उसका भुगतान हो गया है। इस प्रक्रिया में सहयोग करने वाले बीसीएमओ डॉ गहलोत सहित अन्य प्रभारियों का अभिनंदन किया गया। मधु चौधरी ने बताया कि आशाओं का काफी समय से अटका हुआ मानदेय मिलने पर जोश का संचार हुआ है। वे अपने कार्य को और अच्छे ढंग से संपादित करेंगी।आशाओं द्वारा डॉ राजपुरोहित, यूपीएचसी नोखा प्रभारी डॉ दीपक छींपा, ब्लॉक के आशा समन्वयक दिनेश आचार्य, कार्यक्रम प्रबंधक दिनेश रंगा, खंड लेखाकार अश्विनी व्यास, नर्सिंग ऑफिसर अनिल दायमा आदि का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल,यूपीएचसी नोखा की आशाएं मौजूद रही।

मिलावटखोरों और झोलाछाप पर होगी कार्रवाई
बीसीएमओ डॉ गहलोत ने बताया कि क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों को लेकर कार्य योजना बनाई जा रही है, उन पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। कलक्टर द्वारा जिला स्तर पर गठित टीम दीपावली को देखते हुए बाजार में मिलावटी मिठाई व अन्य सामान बेचने वालों पर कार्रवाई करेगी।