बीकानेरl राजस्थान के बारां जिले मे 18 वर्षिय युवक दिव्याम कश्यप की संदिग्ध हालत मे रेल की पटरियों पर मिली लाश l परिवारजनो के मुताबिक दिव्याम कश्यप का अपहरण करके उसकी लाश को रेल की पटरियों पर फैक दिया गया थाl घटना 30 अप्रेल 2022 की है l क्राइम इनफार्मेशन डिवीज़न (cid) मुख्य कार्यलय दिल्ली से बीकानेर टीम को सौंपी गई इस मामले की जाँच की जिम्मेदारी अशोक कुमार सोनी, अजय कुमार कवातडा, तथा लक्की शर्मा की टीम करेगीl
बीकानेर : 18 वर्षीय युवक का अपहरण कर हत्या कर देने का मामला आया सामने, पढ़े खबर
