हनुमानगढ़, जिले की रावतसर पुलिस ने सोमवार रात एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 7 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से बिक्री के 3 लाख 47 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। मामले की जांच पीलीबंगा पुलिस को सौंपी गई है। रावतसर थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह नरुका के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम सोमवार रात थाना क्षेत्र में गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम चक 16 डीडब्ल्यूडी में भारत गैस एजेंसी के पास पहुंची तो वहां घूम रहा एक व्यक्ति पुलिस टीम को देख भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने पीछाकर उसको रुकवाया। भागने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। तलाशी के दौरान उसके पास से 7 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके अलावा स्मैक बिक्री के 3 लाख 47 हजार रुपए भी बरामद हुए। पुलिस ने मौके से गजानन्द पुत्र सुरेश मेघवाल निवासी वार्ड 1, चक 16 डीडब्ल्यूडी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी विजय मीणा कर रहे हैं।