बीकानेर. दादी के साथ खेत से गांव आ रहे बालक को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बालक को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोलायत एसएचओ बलवंत कुमार ने बताया कि सियाणा निवासी युवराज (9) पुत्र नख्तसिंह शनिवार दोपहर में अपनी दादी मैन कंवर के साथ खेत से गांव के लिए रवाना हुआ। सियाणा गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे वाहन के चालक ने युवराज को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। समय पर पहुंचा देता वाहन चालक, तो बच जाती जानबताया जाता है कि हादसे के बाद युवराज सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ा रहा। दादी को फोन भी चलाना नहीं आता था, जिससे वह किसी को सूचना भी नहीं दे सकी। बाद में दादी गांव से किसी को बुलाकर लाई, जिसके बाद हादसे की सूचना घर पर दी जा सकी। ग्रामीण व परिजन बालक को पीबीएम अस्पताल ले गए। ग्रामीण बुद्धराम ने बताया कि बालक को टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक गाड़ी को भगा ले गया। वह ठहरता और बालक को गाड़ी में डालकर हॉस्पिटल पहुंचा देता, तो शायद वह बच जाता। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक बालक सड़क पर ही पड़ा रहा, जिससे खून अधिक बह गया और उसकी मौत हो गई।