कीटनाशक पीने से युवती की बिगड़ी तबीयत, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, पढ़े खबर

चूरू, के सदर थाना के खासोली गांव में गुरुवार को खेत में काम करते समय युवती ने कीटनाशक पी लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। युवती को गंभीर हालत में गर्वमेंट डीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। युवती के परिजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 9 बजे युवती खेत में काम कर रही थी। उसी दौरान खाने के साथ गलती से कीटनाशक पी लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। युवती की तबीयत बिगडऩे पर परिजन युवती को निजी वाहन से गंभीर हालत में गर्वमेंट डीबी हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। परिजनों ने बताया कि युवती बीएसटीसी की तैयारी कर रही है। फिलहाल युवती अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने वार्ड में पहुंचकर जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *