बीकानेर : युवक की चाकू मारकर हत्या कर देने का मामला आया सामने, देखे खबर

बीकानेर, कल रात चाकू मारकर युवक की हत्या के मामले में श्रीडूंगरगढ़ बाजार आज बंद रहेगा। व्यापार मंडल ने बंद को समर्थन देते हुए मंडल के अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक ने सभी दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील की है। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी बाजार पहुंच रहे हैं और दुकानों के शटर डाउन करवा रहें है। बता देवें हत्या के मामले में पुलिस ने तीन जनों को राउंडअप कर रखा है और 6-7 जनों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक स्पष्ट रूप से यह सामने नहीं आया कि हत्या क्यों की गई। दरअसल, शुक्रवार शाम को तोलियासर पदयात्रियों के बीच कांकड़ भैरव मंदिर के नजदीक 20 वर्षीय युवक सांवरमल पुत्र ओंकारमल सुथार निवासी कालूबास की चाकूमार कर हत्या कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *