नोखा, के मांगीलाल बागड़ी राजकीय पीजी महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो गया। मतदान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया। 12 बजे तक कॉलेज के 2299 छात्रों में कुल 1356 छात्रों ने मतदान किया। कुल 58.98 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं 9 बजे तक 533 मतदाताओं ने मतदान किए, जो 23.18 % मतदाता है।
4 पदों पर 15 प्रत्याशी
फोर्स की मौजूदगी में मतदान के बीच परिसर और आसपास काफी गहमागहमी बनी हुई है। चुनाव में 2299 मतदाताओं को अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलेगा। चुनाव में चार प्रमुख पदों पर 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें अध्यक्ष के लिए सात, उपाध्यक्ष के लिए तीन, महासचिव व संयुक्त सचिव के लिए दो प्रत्याशी मैदान में है। ऐसे में छात्रसंघ के 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 27 अगस्त सुबह 11 बजे के बाद होगा।
लग्जरी वाहनों में पहुंच रहे है मतदाता
नोखा कॉलेज में मतदान के लिए मतदान करने लग्जरी वाहनों से पहुंच रहे है। मतदाता स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर आदि वाहनों से पहुंच रहे है।
चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
छात्रसंघ चुनाव को लेकर बागड़ी कॉलेज को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है। कॉलेज परिसर व बाहर नोखा सीओ भवानीसिंह व थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व में कड़े बंदोबस्त किए गए है। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि अनावश्यक घुमने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कॉलेज परिसर में सुरक्षा के लिए 10 पॉईट निर्धारित किए गए। जहां पुलिस के करीब 60 जवान तैनात है। सीओ ऑफिस रोड़, बीकासर रोड़, चैनल गेट, एंट्री गेट, एग्जिट गेट, मतदान केन्द्रों पर पुलिस मुस्तैद है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ सत्यनारायण राजपुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय परिचय पत्र के अभाव में मतदान देने का अधिकार किसी छात्र को नहीं होगा। मतदान हेतु चार बूथ बनाये गए है। कक्ष नंबर 16 में बीए-द्वितीय और एमएए व एमएससी के 587, कक्ष नं 17 में बीए-प्रथम और बीएससी-प्रथम के 621 , कक्ष नंबर 20 में बीए तृतीय और बीएससी तृतीय के 558 तथा कक्ष नंबर 21 में बीकॉम प्रथम, द्वितीय व तृतीय और बीएससी द्वितीय के 533 मतदाता अपना मतदान करेंगे।