बीकानेर, पीजी में प्रवेश प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई। ऐसे में जो स्टूडेंट्स कॉलेज के अधिकृत स्टूडेंट नहीं हैं, लेकिन चुनाव लड़ना चाहते हैं उनके लिए सरकार ने बीच का रास्ता निकाला है। छात्रसंघ चुनाव लड़ने के लिए पीजी में आवेदन करने के बाद स्टूडेंट काे 5000 रुपए काॅलेज विकास समिति में जमा कराने हाेंगे। प्रवेश नहीं हुआ ताे वाे राशि जब्त हाे जाएगी। चुनाव परिणाम भी निरस्त कर दिया जाएगा। डूंगर कॉलेज में ऐसे दो छात्र काॅलेज में 5000 रुपए जमा कराकर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। साथ में हलफनामा भी दिया कि अगर प्रवेश नहीं हुआ तो चुनाव परिणाम जो भी हो वो निरस्त माना जाएगा। हैरानी की बात ये है कि छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से ठीक एक दिन पहले ही सरकार ने ये आदेश जारी किए हैं
रैलियों के साथ नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी
छात्रसंघ चुनाव के लिए साेमवार काे नामांकन हुअा। महाराजा गंगासिंह विवि, डूंगर, एमएस, बीजेएस रामपुरिया, जैन पीजी, जैन कन्या, बिन्नाणी, बेसिक, एनएसपी, राजकीय लाॅ, रामपुरिया लाॅ समेत शहर के 15 काॅलेज और तीन विवि में नामांकन हुए। नामांकन के दौरान उम्मीदवारों के काफिलों में चार पहिया वाहनों की कतारों से आचार संहिता पर सवाल उठे। एक-एक उम्मीदवार के साथ 50 से ज्यादा वाहन काफिले में नजर आए। सबसे ज्यादा वाहन एमजीएस विवि, डूंगर, बीजेएस रामपुरिया, जैन पीजी, एमएस काॅलेज में नजर आए। एमजीएस विवि में अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया। उपाध्यक्ष पर तीन और महासचिव पर दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया। संयुक्त सचिव पर दो ही उम्मीदवार हैं। डूंगर कॉलेज में अध्यक्ष पर सात, उपाध्यक्ष तीन, महासचिव पर दाे और संयुक्त सचिव पर चार उम्मीदवार मैदान में हैं।