
बीकानेर। एसीबी प्रदेशभर में रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ एक्शन में कार्रवाई कर रही है। हर रोज प्रदेश में रिश्वत लेने वाले अधिकारी और उनके साथी पकड़े जा रहे है। एसीबी के महानिदेशक भगवाल लाल सोनी बीकानेर में है और कल जन सवांद कार्यक्रम के जरिये से सीध्ेा जनता से जुड़ेगें। सोनी कल 22 अगस्त को सुबह सवा दस बजे रविन्द्र रंगमंच में जन सवादं करेंगे। इस दौरान वो आमजन से सीधी बात भी करेंगे। जिसमें ब्रहकुमारी संचालिका कमल बहन और एसीबी के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्रोई भी मौजूद रहेंगे। बता दे कि सोनी के पदभार ग्रहण के बाद से लगातार भ्रष्ट और रिश्वतखोर अधिकारी बड़े स्तर पर पकड़े जा रहे है।








