बीकानेर। बिना नम्बरी की गाड़ी से टक्कर मारने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में स्वरूपदेसर निवासी लक्ष्मणराम जाट ने स्वरूपदेसर निवासी मुकेश पुत्र भंवरलाल,धन्नाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना परिवादी के मकान स्वरूपदेसर में 17 अगस्त को दो बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरेापी उसके घर पर बिना नम्बरी गाड़ी लेकर आए। जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी के भतीजे की टैक्सी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया। प्रार्थी ने बताया कि आरेपियों ने उसके घर में पत्थर फेंके और गाली गलौच की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुय कर दी है।