हनुमानगढ़, खेत में कीटनाशक दवा का स्प्रे करते वक़्त ढोलकी फटने से एक युवती अचेत हो गई। युवती ने पीबीएम अस्पताल बीकानेर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवती खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने में पिता का सहयोग कर रही थी। घटना हनुमानगढ़ जिले के सदर पुलिस थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में पुलिस थाने में बुधवार को मामला दर्ज हुआ है। रिपोर्ट में रामकुमार (55) पुत्र मुखराम नायक निवासी गांव धोलीपाल ने बताया कि वह 14 अगस्त को खेत में फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था। उसकी पुत्री पूजा (21) स्प्रे करवाने में सहयोग कर रही थी। तभी अचानक कीटनाशक दवा से भरी ढोलकी फट गई। इससे कीटनाशक दवा उसकी पुत्री के शरीर पर गिर गई। साथ ही कुछ दवा मुंह में चले जाने के कारण उसकी पुत्री पूजा अचेत हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।