बीकानेर. बीकानेर के विभिन्न इलाकों खासकर जहां सोलर प्लांट्स लगे हुए हैं, उसके आसपास से साथ ही लोगों के घरों से भी सोलर प्लेटें खोल ले जाने या चुरा ले जाने की खबरे इन दिनों खूब आ रही हैंं। पुलिस ने इनकी धर-पकड़ के लिए सघन अभियान चला रखा है। इसी कड़ी मेंं जामसर पुलिस ने सोलर प्लेटें चोरी कर भाग रही पिकअप गाड़ी को नौ किलोमीटर पीछा कर पकड़ा। हालांकि, रात के अंधेरे का फायदा उठा कर चालक भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने पिकअप व सोलर प्लेटों को जब्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि सोमवार रात को धोलेरा गांव में लगे सोलर प्लांट से सोलर प्लेटों की चोरी कर पिकअप में ले जाने की सूचना मिली थी।सूचना मिलने के बाद जामसर एसएचओ इन्द्र कुमार, हेडकांस्टेबल सम्पतराम, कांस्टेबल ओमप्रकाश, बृजलाल, अनिल, अजयसिंह ने पिकअप गाड़ी का पीछा करना शुरू किया। पुलिस ने करीब नौ किलोमीटर तक पिकअप गाड़ी का पीछा किया। पुलिस के पीछे पड़ने से घबराकर चालक ने धोलेरा गांव से थोड़ी दूर पर सुनसान व अंधेरी जगह पर पिकअप छोड़ दी और भाग गया। पुलिस पिकअप को ले आई थानेएसएचओ इन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने धोलेरा गांव से पहले पिकअप को पकड़ा, लेकिन चालक भाग चुका था। बिना नंबरी गाड़ी को जब्त कर थाने ले आए। गाड़ी में 53 सोलर प्लेटें डाली हुई थीं। इस संबंध में धोलेरा सोलर प्लांट के एसओ जावेद अख्तर ने प्लांट से प्लेंटें चोरी होने की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने चेसिस व इंजन नंबर के आधार पर गाड़ी के नंबरों का पता किया है। गाड़ी हरियाणा की है। सिरसा निवासी जसविन्द्र सिंह के नाम से गाड़ी रजिस्टर्ड है।