बीकानेर, जिले का नया कलेक्ट्रेट राजपूत छात्रावास के सामने वीर दुर्गादास सर्किल के पास आर्मी की जमीन पर बनेगा। आर्मी ने इसके लिए सहमति दे दी है। प्रशासन इसके बदले आर्मी को दूसरी जगह पर जमीन उपलब्ध करवाएगा। बीकानेर का कलेक्ट्रेट रियासतकालीन बिल्डिंग में चल रहा है। ये इमारत कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। आए दिन पत्थर टूटकर गिरते हैं। इस वजह से पिछले छह माह से कमिश्नर-कलेक्टर नए कलेक्ट्रेट के लिए जगह तलाश रहे थे। इसके लिए राजूपत छात्रावास के सामने वीर दुर्गादास सर्किल के पास आर्मी की लंबी-चौड़ी जमीन लेने के लिए प्रयासरत थे। शनिवार को प्रशासन व आर्मी की मीटिंग में इस पर सहमति बन गई। राजपूत हॉस्टल के सामने आर्मी की 3 हेक्टेयर जमीन है। जमीन की लंबाई राजपूत होटल के सामने 375 मीटर और हाईवे पर 359 मीटर है। चौड़ाई दुर्गादास सर्किल की तरह 92 मीटर और डीपीएस स्कूल की तरफ 66 मीटर है। मिनी सचिवालय बन सकता है : नए कलेक्ट्रेट के लिए प्रस्तावित जमीन पर मिनी सचिवालय भी बन सकता है। अभी कलेक्ट्रेट में ही एसपी, एएसपी, एडीएम प्रशासन, एडीएम सिटी, डीएसओ, एसडीएम और आपदा प्रबंधन का ऑफिस है। इनको शिफ्ट कर मिनी सचिवालय बनाया जा सकता है।