बीकानेर। संकल्प नाट्य समिति द्वारा बीकानेर के प्रिय कवि, शायर, कथाकार, रंगकर्मी स्व. आनंद वी. आचार्य की स्मृति में होने वाले त्रिदिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन दिनांक 19, 20 एवं 21 फरवरी 2022 को तय किया गया है। इस समारोह में तीन दिन बीकानेर के ही तीन नाट्य दलों द्वारा तीन नाटकों की प्रस्तुति की जायेगी। जिसके लिये बीकानेर के ही वरिष्ठ एवं युवा रंगकर्मियों द्वारा नाटकों की रिहर्सल जोर-शोर से की जा रही है।

संस्था के अभिषेक आनंद आचार्य ने बताया कि राजस्थान के युवा एवं वरिष्ठ रंगकर्मी जिन्होने अपना सवत्र रंगकर्म को जिन्दा रखने के लिए दिया हो संस्था द्वारा ऐसे रंगकर्मियों की हौंसला अफजाई के लिए ‘‘रंग आनंद अवार्ड’’ की शुरूआत 2021 में की जिसमें ‘‘प्रथम रंग आनंद अवार्ड – 2021’’ जोधपुर के युवा रंगकर्मी आशीष देव चारण को दिया गया इस बार का ‘‘द्वितीय रंग आनंद अवार्ड – 2022’’ रंगकर्म को समर्पित रहे बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी हाल जयपुर निवासी एस.डी. चौहान को प्रदान किया जायेगा। एस.डी. चौहान ने अपनी युवावस्था से ही रंगकर्म को अपना जीवन दिया इन्होनें कई नाटकों में अभिनय, निर्देशन के साथ-साथ हिन्दी एवं राजस्थानी सिनेमा में अपने अभिनय का जौहर दिखाया। इस आयोजन की रूपरेखा संस्था अध्यक्ष विद्यासागर आचार्य के सानिध्य में तैयार की गई है। स्व. आनंद वी. आचार्य की स्मृति में होने वाले इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्था के सभी सदस्य संकल्पबद्ध है।