हेमेरां. भारतमाला परियोजना 754 के तहत जामनगर से अमृतसर तक बन रही सड़क पर शेरेरां गांव में इंटरचेंज की मांग को लेकर चल रहा धरना बुधवार को 13वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों में मांग को लेकर आक्रोश देखा गया। धरना स्थल पर उपस्थित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और मांगें नहीं मानने तक धरना और विरोध जारी रखने का निर्णय किया। वहीं प्रशासन की ओर से गठित कमेटी मौके पर पहुंची और धरनार्थियों से जानकारी ली। कमेटी रिपोर्ट तीन दिन में पेश करेगी। प्रशासन द्वारा गठित कमेटी इंटरचेंज के निर्धारित मापदंड का सर्वे करने लिए मौके पर पहुंची। कमेटी सदस्य उपखण्ड अधिकारी बीकानेर सार्वजनिक निर्माण विभाग एसी व एनएचआइ के प्रतिनिधि मौके पर जाकर रिपोर्ट ली व धरने पर बैठे लोगों से वार्ता की। उपखण्ड अधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया जिला कलक्टर द्वारा गठित कमेटी रिपोर्ट तैयार कर तीन दिन में सौंप देगी। बुधवार को धरना स्थल पर सीताराम सियाग, सरपंच महेंद्र गोदारा, भागीरथ गोदारा, सुखराम गोदारा, गणपत गोदारा आदि के नेतृत्व में ग्रामीण मौजूद रहे।
आज करेंगे कार्यालय का घेराव
श्रीडूंगरगढ़. क्षेत्र के किसानों को बकाया कृषि कनेक्शन देने, जले ट्रांसफार्मर 72 घंटे में बदलने, निर्बाध रूप से 6 घंटे बिजली देने सहित बिजली संबंधित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों द्वारा गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ एक्सईएन कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अखिल भारतीय किसान सभा ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के अलावा जिला कलक्टर और अधीक्षण अभियंता को पत्र भेजकर विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण करने की मांग रखी थी, लेकिन समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं देने पर आज धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। अभाकिस के पदाधिकारियों ने बताया कि किसानों की बिजली संबंधी समस्याओं की तरफ विद्युत निगम ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे किसानों में आक्रोश है।
अनशन आज से
नोखा. क्षेत्र में बिजली समस्याओं को लेकर लोग परेशान हैं। डिस्कॉम अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद समाधान नहीं हो रहा है। गत दिनों पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने दर्जनों लोगों के साथ पैदल आक्रोश रैली निकालकर एसडीएम को 10 सूत्री मांगपत्र दिया था। इसमें चेताया गया था कि 15 दिन में बिजली समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो अनशन शुरु करेंगे। फिर भी जिम्मेदारों ने गंभीरता नहीं दिखाई। अब गुरुवार से पालिकाध्यक्ष झंवर ने अनशन करने का ऐलान कर दिया है। झंवर ने बताया कि पहले दिन 11 लोग अनशन पर बैठेंगे।