बीकानेर : फर्म नहीं आए तो यूआईटी खुद शुरू करवाएगी काम, पढ़े खबर

बीकानेर, में पुरानी जेल की जमीन पर 200 करोड़ रुपए की लागत से सबसे बड़ा मल्टीपल कामर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए ईओआई जारी की जाएगी। अगर किसी भी फर्म ने इंटरेस्ट नहीं लिया तो यूआईटी बैंक से 20 करोड़ रुपए का लोन लेकर काम शुरू करेगी। प्रशासन ने शहर के बीचोबीच पुरानी जेल की बेशकीमती जमीन पर 200 करोड़ रुपए की लागत से कामर्शियल कॉम्प्लेक्स की योजना बनाई है जिसके तीन टॉवर में 1791 दुकानें होंगी। एंटरटेनमेंट जोन अलग से होगा। इसकी डीपीआर तैयार हो चुकी और अब एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जारी करने की तैयारी है। पूर्व में भी पुरानी जेल की जमीन योजनाएं बनी, लेकिन सक्सेस नहीं हुई। इसे देखते हुए तय किया गया है कि अगर इस बार इतने बड़े प्रोजेक्ट में किसी भी फर्म ने इंटरेस्ट नहीं लिया तो यूआईटी बैंक से 20 करोड़ रुपए का लोन लेकर काम शुरू करेगी। गौरतलब है कि सितंबर, 06 में पुरानी जेल को बीछवाल स्थित नई जेल में शिफ्ट कर दिया था। तब से पुरानी जेल का लगभग 22 हजार वर्ग गज एरिया यूआईटी के पास है जहां 13 सालों से बड़ा प्रोजेक्ट शुरू करने की प्लानिंग हो रही है। अब यूआईटी ने इस जमीन पर 11,10845 स्क्वेयर मीटर बिल्टअप एरिया में सबसे बड़ा मल्टीपल कामर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी की है। सारा काम डिजाइन फायनेंस बिल्ट ऑपरेट ट्रांसफर (डीएफबीओटी) से होगा। यानी जिस फर्म के नाम टेंडर होगा वो सारा काम कंम्पलीट कर यूआईटी को सौंपेगी। टेंडर होने के बाद एक साल में काम पूरा करना होगा।

अब तक 5 करोड़ खर्च कर चुकी यूआईटी, कमाई एक रुपया नहीं
पुरानी जेल को डिस्मेंटल करने से लेकर वहां सड़कें, सर्किल, सौन्दर्यीकरण पर यूआईटी अब तक करीब पांच करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है और आमदनी एक रुपया भी नहीं हुई। पूर्व में इस जमीन को चार भागों में बांटकर संस्थाओं को देने की प्लानिंग हुई। गोल्डन मार्केट, शॉपिंग मॉल और कन्वेंसिंग सेंटर खोलने की योजना बनी। जमीन बेचकर कमाई करने पर भी विचार किया गया, लेकिन खरीदार ही नहीं मिले। अब एक बार फिर नए सिरे से कॉम्प्लेक्स बनाने की मशक्कत शुरू की गई है।

ये सब होगा काॅम्पलेक्स में
रिटेल मार्केट प्लाजा, ज्वेलरी मार्केट, फूड प्लाजा, रूफटॉप रेस्टोरेंट, रेडीमेड गारमेंट मार्केट, एंटरटेनमेंट जोन, सड़कें, पार्किंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *