बीकानेर : पीबीएम अस्पताल में फिर पार्किंग का ठेका आवंटित करने की मशक्कत, दुपहिया वाहनों से नहीं वसूला जाएगा किराया, पढ़े खबर

बीकानेर, चार माह बाद फिर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में पार्किंग का ठेका दिया जाएगा। इसे लेकर मशक्कत शुरू की गई है। अगर किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कत नहीं आई, तो संभवत: आगामी माह में ठेका शुरू हो सकता है। गत दिनों मेडिकल रिलीफ सोसाइटी की बैठक में यह मुद्दा उठा था कि सरकार के सभी तरह की जांचों को निशुल्क करने से सोसाइटी की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब हो गई है। रही-सही कसर पार्किंग का ठेका हटाने से कमजोर हो गई। इस वजह से अब अस्पताल प्रशासन ने वापस पार्किंग का ठेका आवंटित करने का मानस बनाया है।

चार पहिया वाहनों से लिया जाएगा किरायाअस्पताल प्रशासन ने फैसला लिया है कि ठेका आवंटित करने के बाद केवल फॉर व्हीकल वाहनों से ही किराया वसूला जाएगा। दुपहिया वाहनों से किसी प्रकार का किराया नहीं वसूला जाएगा लेकिन वाहन चालकों को निर्धारित स्थान पर ही अपने वाहन खड़े करने होंगे। इसके अलावा फोर व्हीलर वाहन अस्पताल से बाहर पार्क किए जाएंगे, जहां पर पहले चाय आदि के ठैले आदि खड़े होते थे। प्रशासन ने यह जगह अभी खाली करवा ली है।

सोसाइटी का खाता हो रहा खाली

पार्किंग का ठेका जारी करने का मुख्य कारण मेडिकल रिलीफ सोसाइटी का खाते में आय कमजोर होने लगी है। पूर्व में अस्पताल में कई तरह की जांचों का शुल्क जमा होने के कारण खाते में अच्छी आय हो जाती थी। लेकिन जांचें अब निशुल्क हाे गई हैं। सोसाइटी के खाते में केवल पार्किंग से हो रही आय ही जमा हो रही थी लेकिन यह भी अप्रेल से बंद हो गई थी। इस वजह से आय बंद हो गई थी। उलटे वाहनों की निगरानी के लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी भुगतान करना पड़ रहा है। इस वजह से पार्किंग का ठेका जारी करने का मानस बनाया जा रहा है।

आय बढ़ाने के लिए जारी होगा

पार्किंग का ठेका सोसाइटी की आय बढ़ाने के लिए जारी किया जाएगा। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। दुपहिया वाहन चालकों से किराया वसूला नहीं जाएगा। लेकिन फोर व्हीलर वाहनों से किराया वसूला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *