बीकानेर : बारिश से कच्चे मकान की छत गिरी, पति की मौत, पत्नी घायल, पढ़े खबर

बीकानेर.छतरगढ़। जिले बारिश कहर ढा रही है। दंतौर के बाद अब छतरगढ़ थाना क्षेत्र में बारिश के कारण एक कच्चे मकान की छत ढह गई, जिससे परिवार के लोग दब गए। हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी समेत तीन जने घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर छतरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को स्थानीय चिकित्सालय लेकर गई, जहां से प्राथमिक उपचार कर घायलों को पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया।छतरगढ़ एसएचओ जय कुमार भादू ने बताया कि भांडसर गांव में बारिश के कारण नत्थू खां 30 पुत्र सत्तार खां के मकान की छत गिर गई, जिससे कमरे में बैठा नत्थू खां, उसकी पत्नी अमीरा 28, ढाई साल का बेटा जावेद एवं रजीब पुत्र अकरम खां मलबे में दब गए। ग्रामीण व परिवार के लोग उन्हें मलबे से निकाल कर स्थानीय अस्पताल ले गए। अस्पताल में नत्थू खां को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि घायलों का प्राथमिक उपचार कर पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

घर में मचा कोहराम
हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। हादसे का पता चलने पर मृतक के घर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण चर्चा कर रहे थे कि जिस घर में रात नौ बजे तक हंसी-ठिठोली हो रही थी वहां अब मातम पसरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *