बीकानेर, के पांच थानों की पुलिस हिस्ट्रीशीटर अल्ताफ भुट्‌टो को ढूंढ रही थी। साइबर टीम की सूचनाओं के आधार पर उसे हनुमानगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। अल्ताफ ने पिछले दिनों सलमान भुट्‌टो के साथ फायरिंग की थी और इसके बाद से ही गायब था। बीकानेर के पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम डीएसटी, बीछवाल थाना, सदर थाना, गजनेर, नापासर, सेरूणा पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई तीन-तीन मुकदमों में फरार आदतन फायरिंग के बदमाश अल्ताफ भुट्‌टो व सीताराम कस्वां को पुलिस टीमों ने अलग अलग जगह से पकड़ा। 19 मई को हार्डकोर सलमान भुट्‌टो व अल्ताफ भुट्‌टो में आपसी रंजिश में आमने सामने की फायरिंग की घटना हुई थी। इसके बाद से उसे पुलिस ढूंढ रही थी लेकिन हाथ नहीं आया। अब हनुमानगढ़ से डीएसटी की टीम ने अल्ताफ को दबोच लिया है। वहीं उसके साथी सीताराम को नापासर से गिरफ्तार किया गया। अल्ताफ के बारे में जानकारी लेने में साइबर टीम की भूमिका रही। हेड कांस्टेबल दीपक यादव और वासुदेव के दम पर पुलिस ने धरपकड़ की।

पंद्रह गंभीर मामले

अल्ताफ भुट्‌टो पर 15 से ज्यादा गंभीर अपराध के मामले दर्ज है। वहीं सीताराम पर 7 से ज्यादा एफआईआर दर्ज है। बीछवाल बस स्टैंड, सलमान भुट्‌टो के घर और कोतवाली थाना एरिया में हुई फायरिंग के मामले में अल्ताफ वांटेड था। उसे गिरफ्तार करने वाली टीम में बीछवाल, नापासर, गजनेर, सेरूणा, नयाशहर व सीआई मनोज शर्मा सक्रिय रहे।