बीकानेर : झंडारोहण परिसर में शपथ ग्रहण कर पौधरोपण, पढ़े खबर

बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर पी सिंह ने विश्वविद्यालय के झंडारोहण परिसर में पहुँचकर एनसीसी यूनिट- 7 राज के कैडेट्स, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों, अधिष्ठाताओं, निदेशकों, वैज्ञानिकों, संकाय सदस्यों को वन संपदा और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और खुले परिसर में पौधरोपण किया। कुलपति प्रो सिंह ने परिसर में विगत वर्षों में लगाए गए पौधों की वृद्धि की भी जानकारी ली और मौजूद कृषि वैज्ञानिकों से इस बार अच्छी वर्षा का लाभ उठाते हुए, ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने हेतु कहा। भू सादृश्यता व राजस्व सृजन निदेशक डॉ दाताराम ने बताया की दस दिवसीय (26 जुलाई से 04 अगस्त) वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान आज के दिन नीम, करंज, खेजडी आदि के लगभग 200 पौधे रोपें गए है। पौधों की उचित देखभाल व संरक्षण हेतु आज कुलपति प्रो सिंह ने शपथ भी दिलाई है। इस अवसर पर कुलसचिव श्री कपूरशंकर मान, आईएबीएम अधिष्ठाता डॉ आई पी सिंह ,अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय डॉ विमला डुंकवाल, निदेशक डॉ पी एस शेखावत, डॉ सुभाष चंद्र विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लड्ढा सहित अधिकारियों व कर्मचारियों भाग लिया।

मानव संसाधन विकास निदेशालय में जारी पौधरोपण कार्यक्रम में कुलपति प्रो आर पी सिंह ने भी पौधरोपण किया और स्टाफ को अधिकाधिक पौधरोपण हेतु प्रेरित किया। निदेशक डॉ पी के यादव बताया की इनके परिसर में 150  पौधे लगाए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *