REET एग्जाम देने आई युवती के किडनैप की कोशिश, चिल्लाने पर छोड़ भागे, पढ़े खबर

जयपुर, में REET एग्जाम देने आई युवती के किडनैप की कोशिश की गई। मारपीट कर उसे गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर किडनैपर्स लोगों को इकट्ठा होते देखकर वहां से भाग निकले। मुरलीपुरा थाने में पीड़िता ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट, छेड़छाड़ और किडनैप की कोशिश की धारा में मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि खण्डेला सीकर निवासी 24 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 24 जुलाई को चौथी पारी में उसका REET का एग्जाम था। REET एग्जाम का सेंटर मुरलीपुरा स्थित प्रिंस स्कूल में आया था। 24 जुलाई को वह सीकर से एग्जाम देने जयपुर आई थी। एग्जाम देकर शाम करीब 5:35 पर प्रिंस स्कूल के पास उसके किडनैप का प्रयास किया। आरोपी संजय, बलराम, शंकरलाल, मुरारीलाल और सुरेश एग्जाम सेंटर के पास पहले से खड़े थे। जैसे ही वह सेंटर से निकली तो आरोपियों ने उसको पकड़ लिया। जबरन गाड़ी में बैठने की कोशिश की। विरोध करने पर उसके साथ छेड़छाड़ कर मारपीट की। शोर-शराबा होने पर लोगो के इकट्‌ठा होते देखकर आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए। घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। हेड कांस्टेबल जयपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाए गए है। पीड़िता ने जिन पर आरोप लगाया है वह सुसराल पक्ष के लोग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *