
बीकानेर। युवती को नागौर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडि़ता ने नोखा थाने में अलाय निवासी चेनाराम,प्रेम और बालवा नागौर निवासी नेनाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 1 सितम्बर 2021 से 25 जुलाई 2022 के बीच की है। इस सम्बंध में पीडि़ता ने बताया कि आरोपी उसे बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गए। जिसके बाद आरोपी उसे नागौर ले गए। जहां पर तीनों आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। आरोपियों ने इस सम्बंध में बात किसी को बताने पर मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।