जयपुर, राजस्थान में आज भी तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम केंद्र जयपुर ने जयपुर सहित 15 जिलों के लिए तेज बरसात अलर्ट जारी किया है। इनमें अलवर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ और अजमेर एरिया में कहीं-कहीं मध्य से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान जोधपुर, बीकानेर, झुंझुनूं, चूरू, जैसलमेर ,पाली, भीलवाड़ा में भी कहीं-कहीं अच्छी बारिश होने की संभावना है। इससे पहले शनिवार को पूर्वी राजस्थान के 10 से ज्यादा जिलों में अच्छी बारिश होने से कई जिले तरबतर हो गए। जयपुर, कोटा, टोंक, बूंदी में 5 इंच तक बरसात हुई। राजधानी जयपुर में भी तेज बरसात के बाद सड़क पर कारें तैरती नजर आई और जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग गया। वहीं, सूखे पड़े छापरवाड़ा बांध (जयपुर) में भी अच्छी बारिश के बाद पानी आया है। मौसम केन्द्र जयपुर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात कोटा के लाडपुरा में 130MM हुई। वहीं, कोटा शहर में भी 109MM बारिश हुई। कोटा में तेज बारिश के बाद वहां भी कई जगह शहर में पानी भराव की समस्या हुई तो चम्बल का जलस्तर भी बढ़ गया। इसके बाद प्रशासन ने यहां बने कोटा बैराज के बांध से पानी की निकासी को और बढ़ा दिया है। बांध के अब 3 गेट खोल कर यहां से 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ना शुरू कर दिया है।

जयपुर में पानी में तैरती दिखी कारें
राजधानी जयपुर शहर के आसपास पिछले 24 घंटे के दौरान 103MM बरसात हुई। बारिश के बाद जयपुर का सीकर रोड नदी में तब्दील नजर आया। यहां कई गाड़ियां डेढ़ से दो फीट पानी में फंसने के बाद तैरती नजर आई। इससे पहले शुक्रवार देर शाम भी सीकर रोड पर तेज बारिश के बाद वॉटर लॉकिंग की समस्या देखने को मिली थी। सी-जोन बाइपास, अजमेर रोड पर कमला नेहरू नगर पुलिया समेत कई जगह पानी भरने से ट्रेफिक संचालन भी धीमा पड़ गया।

सूखा पड़े छापरवाड़ा बांध में आया पानी
जयपुर जिले में दूदू के पास बने छापरवाड़ा बांध में भी अच्छी बारिश के बाद पानी आया। मानसून की शुरूआत से पहले बांध पूरी तरह सूखा पड़ा था। बीते 2-3 दिन से हो रही अच्छी बारिश के बाद बांध में 1.06 मिलीयन क्यूबिक मीटर (एमक्यूएम) पानी की आवक हुई, जिससे बांध का गेज 0.76 आरएल मीटर पर पहुंच गया।