बीकानेर, बिनानी कन्या महाविद्यालय में बी.ए, बी.कॉम, बी.सी.ए. की नव प्रवेषित छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर एक संवाद कार्यक्रम रखा गया छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ. पंचारिया ने कहा कि बिनानी कन्या महाविद्यालय नारी षिक्षा में एक मील का पत्थर साबित हुआ है। 1987 में स्थापित बिनानी कन्या महाविद्यालय में अब तीसरी पीढी षिक्षित हो रही है। इस अवसर पर कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष रामकुमार व्यास ने कहा कि एक विद्यार्थी को फौजी की भाति हर समय तत्पर अनुषासन में रहकर कार्य निष्पादन करने की इच्छा शक्ति वाला होना चाहिये। उन्होने कहा कि आप महाविद्यालय में आकर अपने विषयों को गंभीरता से पढे तथा अपने उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रषस्त करें। इस अवसर पर सभी प्रवक्ताओं ने अपना परिचय दिया तथा अपने विषय की संक्षिप्त जानकारी दी। संगीत विभाग के कैलाष जी पुरोहित ने इस अवसर पर एक स्वागत गीत-मन की वीणा से गंूजित ध्वनि मंगलम, स्वागत ,स्वागत, स्वागतम’ गाया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता गजानन्द व्यास ने किया।