बीकानेर : प्रेमी के पिता की पीट-पीटकर की हत्या, पढ़े खबर

बीकानेर, विवाह के महज एक महीने बाद ही अपने पति के साथ भागी युवती के भाईयों ने प्रेमी के पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी, जबकि प्रेमी की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। मामला बीकानेर के छत्तरगढ़ एरिया का है, जहां देर रात युवकों ने घर में घुसते ही लाठियों व सरियों से पीटना शुरू कर दिया। अब इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। छत्तरगढ़ पुलिस थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि गांव पांच पीएसटीएम में निहाल खान के घर में घुसकर उसके पिता अमीर खान व मां सतन पर हमला बोल दिया गया। वो दोनों सो रहे थे और कुछ युवकों ने लाठियों व सरियों से ताबड़तोड़ वार किए। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए।

क्या है मामला?

दरअसल, निहाल खान और अनुराधा नायक के बीच प्रेम था। दोनों विवाह करना चाहते थे लेकिन मामले की जानकारी मिलने पर अनुराधा के घर वालों ने उसका विवाह श्रीगंगानगर के घड़साना में कर दिया। 11 मई को विवाह हुआ और 14 जून को निहाल अनुराधा को भगाकर ले गया। इस पर ससुराल पक्ष ने घड़साना थाने में मामला भी दर्ज कराया। अनुराधा पर सोने चांदी के आभूषण ले जाने का आरोप लगा।

पीहर पक्ष ने किया हमला

जब अनुराधा के भागने की जानकारी मिली तो उसके पीहर पक्ष के सदस्यों में गुस्सा था। निहाल खान को ढूंढते हुए वो उसके गांव पांच पीएसटीएम पहुंच गए। जहां निहाल और अनुराधा तो नहीं थे लेकिन उसे बुजुर्ग माता-पिता थे। इन पर दनादन लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घायल सतना के बयान पर अनुराधा के पिता मदनलाल नायक सहित पच्चीस तीस युवकों पर मामला दर्ज किया है।

अब तक सात हिरासत में

थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि इस मामले में नामजद सात युवकों को हिरासत में लिया गया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए प्रयास चल रहा है। पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *