
बज्जू. कस्बे में चोरी की वारदातें बढऩे से आमजन में रोष व्याप्त है। मंगलवार रात को कस्बे में चोरों ने एक मकान में नकदी व गहनों पर हाथ साफ किया। थानाप्रभारी बलवंतसिंह सारण व हैड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद ने बताया कि कृषि मंडी के सामने नवीन कॉलोनी में सवाईसिंह पुत्र भीमसिंह के परिवार के कुछ सदस्य छत पर तो कुछ सदस्य घर के आगे सो रहे थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर 73 हजार नकदी व एक चेन, एक अंगूठी व एक कड़ा सहित आभूषण पर हाथ साफ कर लिया। पीडि़त सवाईसिंह ने बताया कि मंगलवार रात वह ई-मित्र के रुपए व अन्य कागजात लेकर आया था। बुधवार सुबह उठा तो चोरी होन गए। चोरी की सूचना पर मोहल्ले के लोग घर पर जमा हो गए।