बीकानेर। प्रदेश में बेहताशा बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आमजन को परेशान कर दिया है। दो दिन स्थिर रखने के बाद फिर पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 37 पैसो की बढ़ोतरी कर दी है। मंगलवार को राजस्थान में इनकी कीमतों में फिर बढ़ोतरी हो गई। बीकानेर में आज पेट्रोल के दाम 99.76 और डीजल के दाम 91.92 हो गये है। ज्ञात रहे दो दिन पहले बीकानेर में पेट्रोल के दाम 99.39 और डीजल के दाम 91.55 रूपये लीटर था। पेट्रोल व डीज़ल के दामों में निरंतर बढ़ोतरी आमजन के जेब में आग लगा रही है। पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार 13 दिन तक पेट्रोल की दरों में बढ़ोतरी के बाद दो दिन शांति दिखाई थी। इसके बाद मंगलवार को फिर बढ़ा दिए। राज्य सरकार केंद्र सरकार को पेट्रोल व डीजल में एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग कर रही है, जबकि प्रदेश की जनता राज्य सरकार से वैट कम करने की मांग कर रही है। दोनों ही वजह से भाव आसमान छू गए हैं।