बीकानेर, गाड़ी में तोडफ़ोड कर हजारों रूपएं छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर थाने में घड़सीसर निवासी मयूरखान ने गणेश,प्रेम,मनेाज,तेजपाल,सुभाष व 10-15 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना मुस्काल होटल बाईपास रोड़ उदयरामसर 5 जुलाई की रात 11 बजे की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे रोड़ पर रोका और गाली गलौच की। जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी की गाड़ी में तोडफ़ोड की और 7 हजार रूपए छीनकर ले गए।