बीकानेर। पिछले चार सालों से नाबालिग लड़की के साथ पड़ौसी युवक द्वारा गलत हरकते करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नाबालिग के पिता ने जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में पड़ौसी युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2019 से हमारा पड़ौसी युवक मेरी नाबालिग पुत्री के साथ गलत हरकतें करता है, उसके प्राइवेट अंगों को छूता है, अप्राकृतिक मैथून करता है व गंदे-गंदे वीडियो दिखाता है। मेरी बेटी द्वारा मना करने पर आरोपी जाति सूचक गालियां देता है व चाकू दिखाकर धमकाता रहता है। परिवादी का आरोप है कि जब उसने आरोपी को उलहाना दिया तो उसे भी जाति सूचक गालियां निकाली। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ 376ए बी, 509, पोक्सो एक्ट व एसी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सीओ पवन कुमार भदौरिया कर रहे हैं।
चार सालों से पड़ौसी कर रहा था नाबालिग लड़की के साथ गलत हरकतें, मना करने पर चाकू दिखाकर देता था धमकी
