
हनुमानगढ़, राजस्थान में अश्लील फोटो व वीडियो के जरिये ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने के मामलों को ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामला हनुमानगढ़ जिले के गोलुवाला पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां बदमाशों ने बदमाशों ने एक व्यक्ति को एडिट की हुई अश्लील फोटो भेजकर रुपयों की मांग की। रुपए नहीं देने पर परिचितों को अश्लील फोटो और मैसेज भेजना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सअप कॉल करके फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी दे रहे थे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह के निर्देश पर हनुमानगढ़ जिले के गोलुवाला थाने में मामला दर्ज हुआ है।