
बीकानेर। बीकानेर नगर निगम ने की फड़बाजर की कार्यवाही गोपालराम रहे मौजूद। वैकलिप जगह देने के बावजूद मे लगा रहे थे। गोपालराम ने बताया चौखूटी व एम एस पुलिया के नीचे दी गई है वैकल्पिक व्यवस्था की जगह । सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन के निर्देश पर हुई कार्यवाही में भारी संख्या मे पुलिस व होमगार्ड जब्ता तैनात रहे। 12 ठेलो सहित लगभग दो दर्जन दुकानों के आगे लगाए गए पाटे किए जब्त।