विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

बीकानेर पश्चिम क्षेत्र मुरलीधर व्यास नगर रोड स्थित विवेक बाल निकेतन सेकंडरी विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा सेकेंडरी परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम देने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया!
विद्यालय के अध्यापक पवन राठी ने बताया कि आज साला भवन के प्रांगण में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम उपस्थित विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने संयुक्त रुप से विद्यालय परिसर के आगे आतिशबाजी कर खुशी एवं प्रसंता व्यक्त की! तत्पश्चात साला की ओर से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी दिलीप राव(92%) को साला के प्रधानाचार्य श्री किशन चंद्र अनेजा ने विद्यालय की ओर से गोल्ड मेडल पहनाकर व गिफ्ट देकर सम्मानित किया!
विद्यालय में उपस्थित अन्य साथी अध्यापकों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त सभी विद्यार्थियों को भी जहां एक और तिलक व गुलाल लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी वही साला के प्रधानाचार्य द्वारा सभी विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया! इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों का भी मुंह मीठा करवाया गया!
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्री किशन चंद्र अनेजा ने सभी विद्यार्थियों को निकट भविष्य के लिए अपने लक्ष्य का निर्धारण करते हुए आगामी चार-पांच वर्षों में अपने भविष्य को अच्छा बनाने के लिए कठिन मेहनत करने की बात की तथा निरंतर अथक प्रयास करते रहने से ही मंजिल को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है की बात पर विश्वास जताया! इस अवसर पर अपने उद्बोधन में आधारशिला इन्वेंटी इंग्लिश विद्यालय  डायरेक्टर श्री नीलेश अनेजा ने भी विद्यार्थियों के हौसला अफजाई हेतु उन्हें आगामी उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने हेतु अच्छे इंस्टिट्यूट मैं प्रवेश लेकर अपनी शिक्षा को जारी रखते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया! सम्मान समारोह का सफलतम संचालन साला के वरिष्ठ अध्यापक श्री घनश्याम गहलोत ने किया!
विद्यार्थियों के सम्मान समारोह अवसर पर जहां विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे वही साला परिवार की ओर से अध्यापकों में मुख्य रूप से संस्था प्रधान किशन चंद्र अनेजा घनश्याम गहलोत निलेश अनेजा मोहित आहूजा नवरत्न सांखला रामप्रसाद स्वामी प्रदीप सिंह राजपूत पवन राठी मनोज छिपा सुनील गोदारा कपिल सर आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *