श्रीगंगानगर, हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने बुधवार को तीन दुकानों पर कार्रवाई कर साढ़े चार हजार लीटर देशी घी जब्त किया। विभाग को इन फर्मों के संबंध में पिछले कई दिन से शिकायत मिल रही थी। कार्रवाई शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में सेंट्रल टीम के फूड सेफ्टी ऑफिसर्स ने की। श्रीगंगानगर में टीम ने यह कार्रवाई शहर के बड़ा बाजार में की। यहां हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। दुकान के आसपास के दुकानदार मौके पर एकत्र हो गए। इस मार्केट में दो दुकानों पर कार्रवाई की गई। यहां एक दुकान के गोदाम में बड़ी संख्या में घी के टीन रखे थे। ब्रांड विशेष के इन देशी घी के टीन में मिलावट वाला घी होने की आशंका को देखते हुए डिपार्टमेंट ने 4230 लीटर घी सीज कर दिया। वहीं पास ही एक अन्य दुकान पर भी टीम पहुंची और 270 लीटर देशी घी जब्त किया। वहीं मेन बाजार में एक दुकान से भी देशी घी का सैंपल लिया गया।