तीन वार्डों में पानी की कमी से गुस्साए लोग:बोले रात-रात भर जागकर करते हैं पानी का इंतजार, विभाग क्यों नहीं दे रहा ध्यान

श्रीगंगानगर शहर के अंतिम छोर पर बसे वार्डों में पानी नहीं पहुंचने से लोग परेशान हैं। वार्ड 57, 58 और 62 के लोगों ने गुरुवार को पीएचईडी के ऑफिस का घेराव कर पानी की मांग की। इन लोगों में अधिकांश महिलाएं थीं। इनका कहना थान कि उनके वार्ड में पानी नहीं आता। अगर आता भी है तो बेहद बदबूदार और मटमैला। इन वार्डों के लोगों का कहना था कि पानी के लिए उन्हें कई बार टैंकर मंगवाना पड़ता है। टैंकर से भी पूरे वार्ड को पानी मिलता है तो वह काफी कम होता है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पार्षदों के साथ पहुंचे लोग

वार्ड के लोग पार्षदों के साथ मौके पर पहुंचे। वार्ड 62 के पार्षद कृष्ण चौहान ने अधिकारियों के सामने अपनी पीड़ा रखी। वार्ड के लोगों ने भी आक्रोश जताया। इन लोगों का कहना था कि शहर के अंतिम छोर पर बसे वार्डों में ही पानी की कमी क्यों होती है। किसी भी पॉश इलाके में कभी पानी की कमी नहीं होती। उनका कहना था कि इन वार्डों के लोग ज्यादा साधन संपन्न नहीं हैं। इसी कारण लोग इनकी मांगों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। इन लोगों का कहना था कि वे पहले भी समस्या लेकर अधिकारियों तक आए हैं लेकिन अधिकारी उनकी नहीं सुनते। वे कभी पाइप टूटने की बात करते हैं तो कभी कोई और बहाना बना लेते हैं। इलाके के लोगों की परेशानी समझने की कोशिश नहीं की जाती। पीएचईडी के अधिकारियों ने इन लोगों की पीड़ा सुनी। इन लोगों ने इलाके में पानी की सप्लाई सुचारू होने का आश्वासन दिया। इस पर लोग माने तथा धरना हटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *