आमजन को नशा मुक्ति की दिलवाई शपथ

बीकानेर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मंगलवार को सुभाष मार्ग स्थित मोहल्ला व्यापरियान में पूर्व महापौर मकसूद अहमद ने आमजन को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, शराब, अफीम, गांजा तथा सभी प्रकार के मादक पदार्थ शरीर के लिए हानिकारक है। नशे का सेवन शरीर को नुकसान पहुंचाने के साथ इंसान को आर्थिक रूप से भी कमजोर बना देता है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि जिन्होंने नशे के विरुद्ध शपथ ली है, वे इस शपथ पर खरे उतरें। उन्होंने कहा कि खुद भी नशाखोरी से बचें व अपने दोस्तों तथा नाते रिश्तेदारों को भी इससे बचाने के लिए अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर अनवर अजमेरी, डॉ मिर्जा हैदर बैग, एम रफीक कादरी, मोहम्मद असगर सुलेमानी, हाफिज कयूम, मोहम्मद इरफान जोईया, मो.मन्सूर, मोहम्मद सदीक, साजिद अहमद, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद अरमान, गोपाराम, दिनेश सिंह, अभिषेक, दयाल सिंह, नितिन, बादशाह, अनिल ,रहीम खान, मासूम, नरेंद्र पुरोहित, राजेश, आबिद अली, शहजाद खान, असगर अली मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *