जमीन को लेकर नोखा में चार भाईयों के परिवार में खूनी संघर्ष हो गया। जमीन पर निर्माण करने के विरोध में दोनों पक्षों में इतनी मारपीट हुई कि चार जनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, नोखा पुलिस ने इस मामले में अब धरपकड़ शुरू कर दी है। नोखा थानाधिकारी ईश्वर चंद जांगिड़ ने बताया कि एक ही परिवार के चार भाईयों के बीच जमीन का बंटवारा हुआ था। ऐसे एक भाई ने दूसरे को जमीन बेच दी। इस पर तीसरा भाई नाराज हो गया। जब जमीन खरीदने वाले भाई ने वहां निर्माण शुरू किया तो आपस में झगड़ लिए। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला ही बोल दिया। इस झगड़े में पन्नालाल नामक युवक के सबसे ज्यादा चोट आई। दूसरे पक्ष के कुंभाराम के भी गंभीर चोट आई है। ये दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा है। इनके अलावा हनुमानराम, तेजाराम और कैलाश भी घायल हैं। इन सभी को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नोखा में है जमीन
नोखा के कुम्हारों के चौक में ही ये जमीन है। यहां पर मारपीट का सारा मामला सीसीटीवी में भी कैद हो गया। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि मोटर साइकिल पर पहुंचे दो युवकों ने एक के बाद एक मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के आमने-सामने हो गए। काफी देर चली इस मारपीट में जिसके साथ जो आया, वो ही चला दिया।