मई माह में मिल सकती है नियुक्तियां, रीट लेवल वन के 15,500 पदों की फाइनल कटऑफ सूची तैयार

जयपुर। राजस्थान के युवाओं का लंबा इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। शिक्षा विभाग ने रीट लेवल वन के 15,500 पदों की फाइनल कटऑफ सूची तैयार कर ली है। जिसे किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। ऐसे में फाइनल कटऑफ जारी होने के साथ ही टीचर्स को जिलेवार पोस्टिंग देने की तैयारियां भी शुरू कर दी जाएंगी। बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा फरवरी के आखिरी सप्ताह में टीट की प्री कटऑफ जारी की गई थी। ऐसे में फाइनल कटऑफ में पांच से सात नंबर की बढ़ोतरी हो सकती है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि लेवल के अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम पूरा हो गया है। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा जल्दी ही फाइनल कटऑफ सूची जारी कर 15,500 पदों पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ताकि नए शैक्षणिक सत्र से प्रदेश के स्कूलों में नवनियुक्त टीचर्स शिक्षा दीक्षा दे सकें। शिक्षा विभाग ने 27 फरवरी को पहली कटऑफ जारी की थी। इसमें सभी केटेगरी के अलग-अलग मार्क और डेट ऑफ बर्थ दी गई थी। जहां पर मार्क्स बराबर होते हैं। वहां डेट ऑफ बर्थ के आधार पर चयन किया जाता है। इस कटऑफ के आधार पर 31 हजार कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेटिफि केशन के लिए बुलाया गया था। अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो चुका है। ऐसे में 15 हजार 500 कैंडिडेट के लिए फाइनल कटऑफ जारी होगी। वहीं शिक्षा विभाग की फाइनल कटऑफ से पहले ही फर्जी कटऑफ लिस्ट ने रीट अभ्यर्थियों की धड़कने बढ़ा दी थी। बता दें कि राजस्थान में 31 हजार पदों के लिए 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की पिछले साल सितंबर में टीट परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। इसके 36 दिन बाद रीट का रिजल्ट जारी कर दिया गया था। इसमें से 1 लाख चार हजार 216 को पात्र घोषित किया गया था। इनमें लेवल के लिए 3 लाख तीन हजार 604 और लेवल-2 के लिए 7 लाख 73 हजार 612 को पात्र घोषित किया गया था। परिणाम जारी होने के बाद पेपर लीक होने संबंधी विवाद में सरकार ने लेवल-2 की परीक्षा को रद्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *