बीकानेर। आज शहर के कोतवाली पुलिस थाना की पुलिस की सूझबूझ के चलते शहर में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कोतवाली पुलिस थाने के एसएचओ नवनीत कुमार, कांस्टेबल शिवराज व सब्दल अली के साथ थाने से फायर फायटर सिलेंडर लेकर मौके पर पहुंचे। हुआ यूं कि, भार्गव मौहल्ले में एक मकान में मावा बनाया जा रहा था। इस दौरान एक गैस सिलेंडर फट गया और उसमें आग लग गई। इस आग से मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान कांस्टेबल सब्दल अली ने बहादुरी का परिचय देते हुए आग लगी सिलेंडर को अपने हाथों में पकड़कर बाहर लाया और तकनीक जरिये आग बुझाकर एक बड़े हादसे से बचाया। एसएचओ नवनीत कुमार ने बताया कि अगर समय पर आग नहीं बुझती तो शायद बड़ा हादसा हो जाता क्योंकि मौके पर दो अन्य गैस सिलेंडर भी पड़े थे। थोड़ी देरी होती तो उन दोनों सिलेंडरों में आग लग सकती थी। गनीमत रही कि पुलिस मौके पर पहुंची और कांस्टेबल सब्दल अली ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए आग को काबू में लिया। इस दौरान सब्दल अली का एक हाथ आग से झुलस गया।