बजट से गांवों में बढ़ी चिकित्सा सुविधा, तीन BCMHO ऑफिस भी खुलेंगे

बीकानेर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट में इस बार बीकानेर का कोई बड़ा कॉलेज, इंस्टीट्यूट या फिर औद्योगिक इकाई का तोहफा तो नहीं मिला लेकिन चिकित्सा क्षेत्र में बहुत कुछ मिला है। अर्से बाद ये पहला मौका है जब बीकानेर के ग्रामीण एरिया में बड़ी संख्या में अस्पतालों का अपग्रेड किया गया है, इसी कारण अस्पतालों में डॉक्टर्स के पदों में भी बढ़ोतरी हुई है। वहीं हल्दीराम अस्पताल को हल्दीराम कार्डियो वास्कुलर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में प्रमोट कर दिया गया है। बजट भाषण में अलग अलग हुई घोषणाओं में सबसे ज्यादा खाजूवाला विधानसभा को मिला है, जहां से केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने अपने क्षेत्र के अस्पतालों को अपग्रेड करवाया है। इसमें अमरपुरा, डेली तलाई, सत्तासर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करवाया है। यहां अब तक नर्सिंग स्टॉफ ही था लेकिन अब एक-एक डॉक्टर की नियुक्ति होगी। इसके अलावा नोखा के भादला, साधासर, श्रीडूंगरगढ़ के गुंसाईसर बड़ा व आडसर, श्रीकोलायत के नगरासर में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया गया है। यहां भी अब एक-एक डॉक्टर का पद मिल गया है। आने वाले दिनों में इन गांवों के लोगों को डॉक्टर को दिखाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा बीकानेर के गोडू और कक्कू को अब सीएचसी बना दिया गया है। यहां अब तक पीएचसी होने के कारण एक ही डॉक्टर मिला हुआ था लेकिन अब जल्दी ही यहां पांच-पांच डॉक्टर होंगे। इन दोनों गांवों में जनसंख्या के हिसाब से डॉक्टर्स की मांग लंबे समय से थी।

3 बीसीएमओ कार्यालय खुलेंगे- बीकानेर में तीन बीसीएमओ कार्यालय भी इस बार बजट में बीकानेर को मिले हैं। दरअसल, बीकानेर के पांचू, बज्जू और पूगल में पंचायत समिति खुल गई लेकिन हेल्थ डिपोर्टमेंट ने यहां ब्लॉक ऑफिस नहीं खोला था। ऐसे में इस बार तीनों केंद्रों पर बीसीएमओ ऑफिस खुल जाएंगे।

2 उप जिला चिकित्सालय- बीकानेर में कोलायत और पूगल में दो उप जिला चिकित्सालय भी बन रहे हैं। कोलायत से ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और खाजूवाला से केबिनेट मंत्री गोविन्द मेघवाल के प्रयास यहां काम आए हैं। दो उप जिला चिकित्सालय शुरू होने के साथ ही अब नए उपकेंद्र भी इस एरिया में शुरू हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *