बीकानेर/ सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में 5 राज्यों में हुये विधानसभा में आये परिणामों से उत्साहित भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल के साथ बडी संख्या में भाजपा कार्यक्रर्ताओं ने होली और दिवाली की तरह मिठाई बांटकर एक दूसरे की बधाई दी। भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने जीत का श्रेय हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन मॉडल को दिया । रविशेखर मेघवाल ने कहा कि आज सारे देश की निगाह उत्तर प्रदेश के चुनाव पर थी जिनके परिणामों को देखते हुये उत्तर प्रदेश की जनता ने एक नया इतिहास रच दिया है। रविशेखर मेघवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सारे देश के लिये इतिहास रचकर यह बडा मैसेज दिया है कि आज की जनता प्रदेश में कल्याणकारी नितियों को प्रभावी रूप से कार्यान्वयन और अपराध से मुक्त प्रभावी तथा साफ सुथरे शासन को पसन्द करती है। रविशेखर मेघवाल ने कहा कि शियासी इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि पिछले 37 सालों में पहली बार यू.पी. की जनता किसी एक चहरे को लगातार दुसरी बार मौका दे रही है इसका सम्पूर्ण क्रेडिट हमारे देश के याश्स्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व को जाता है। उत्तर प्रदेश के 70 साल के इतिहास में ऐसा अभी तक नहीं हुआ जब को सीएम अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दुबारा सत्ता में आये हो । रविशेखर मेघवाल ने कहा कि मार्च 2017 में जब योगी ने सत्ता की कमान संभाली थी उस दौर में यू.पी. का शासन अपने आप में एक चुनौती था क्योंकि यू.पी. में सत्ता को चलाने वाले ज्यादातर लोग अपराधी और माफीया प्रवृति के लोग थे। 5 साल के शासनकाल में सीएम योगी ने अपराधियों के खिलाफ जब बहुत सख्त रवैया अपनाते हुये यू.पी. में जो गुड गर्वेन्स की स्थापना की थी आज उसी भयमुक्त वातावरण से उत्साहित होकर यू.पी. की जनता ने योगी आदित्यनाथ के सुशान पर दुसरी बार भरोसा जताया है। रविशेखर मेघवाल ने कहा कि आज सांसद सेवा केन्द्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को तिलक लगाकर होली खेली वहीं दुसरी तरफ आतिशबाजी कर दिपावली का माहौल भी बनाया। रविशेखर मेघवाल ने आज भाजपा की मिली प्रचन्ड जीत पर खुशी मनाते हुये यह कहा कि हमारा देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व पट्टल पर नये किर्तीमान स्थापित करेगा। आज के कार्यक्रम में निगम उप महापौर राजेन्द्र पंवार, एबीवीपी. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश गोदारा, चन्द्रप्रकाश बारूपाल, पार्षदगण श्री बजरंग सोखल, विनोद धवल, रादयाल पंचारिया, भंवरलाल साहू, माणक कुमावत, प्रतिक स्वामी, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष शहर सोहनलाल चांवरिया, एससी मोर्चा महामंत्री राज कडेला, गंगाशहर मण्डल अध्यक्ष जेठमल नहाटा, महामंत्री शिखरचन्द डागा, प्रकाश बारूपाल, विजेन्द्र वाल्मिकी, ललित चारण, सुनील मेघवाल, लक्ष्मण मेघवाल, विजयराज आजाद, मुकेश धोलपुरिया, रघुवीर के साथ बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुये।