एक्स आर्मी जवान के साथ ऑनलाइन ठगी, पीड़ित से अकाउंट में डलवाए 80 हजार रुपए

अजमेर में EX-ARMY के जवान के साथ ऑनलाइन फ्रॉड की वारदात सामने आई है। कॉलर ने पीड़ित को एक्स आर्मी यूनिट के दोस्त की आवाज में बात करके वारदात को अंजाम दिया और उनके अकाउंट से विभिन्न ट्रांजैक्शन के जरिए 80 हजार रुपए ले लिए। मामले में पीड़ित ने क्लॉक टावर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोटड़ा प्रगति नगर निवासी राजेंद्र राठौड़ पुत्र अमरसिंह ने क्लॉक टावर थाने में शिकायत देकर बताया कि वह केसर गंज स्थित बैंक में गार्ड की नौकरी करता है। जब वह ड्यूटी पर था तो उसके पास अनजान व्यक्ति का कॉल आया और बोला कि मैं मनोज बोल रहा हूं। पीड़ित ने बताया कि जब कॉलर ने उन्हें कहा कि वह मनोज बोल रहा है तो उन्हें लगा कि वह उनकी एक्स आर्मी यूनिट का जवान बोल रहा है। उसकी आवाज भी मनोज की तरह आ रही थी। इसके बाद कॉलर ने उन्हें कहा कि मेरा फोन पे काम नहीं कर रहा, आप उपयोग में लेते हो क्या। पीड़ित ने बताया कि जब उसने कॉलर को कहा कि में PHONE PAY उपयोग में लेता हूं, तो कॉलर ने उन्हें कहा कि मेरा दिल्ली से दोस्त आपको 20 हजार रुपए फ़ोन पे करेगा। इसके बाद आप उसे मेरे अकाउंट में भेज देना।

पीड़ित ने बताया कि कुछ देर बाद दोबारा फोन आया और कॉलर बोला कि आपके खाते में 20 हजार रुपए आए होंगे। लेकिन उस वक्त पैसे नहीं आए। फिर कॉलर ने उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज भेजो कि देखो पेमेंट भेज दिया है। इसके बाद कॉलर ने पीड़ित को पूरी तरह अपनी बातों में उलझाकर उनसे विभिन्न ट्रांजैक्शन के जरिए 80 हजार रुपए खुद के अकाउंट में डलवा लिए और कहा कि आप चिंता मत करो मैं आपके पैसे वापस भेज दूंगा। उसके बाद फिर पीड़ित ने फोन काट दिया। पीड़ित ने जब वापस उस नंबर पर कॉल किया हो तो कॉलर ने उसके बाद से फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद पीड़ित को पता चला कि उसके साथ 80 हजार की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पीड़ित गार्ड ने मामले में क्लॉक टावर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *